Union Bank Rupay Platinum Credit Card Benefits In Hindi – Union Bank Rupay Platinum Credit Card यूनियन बैंक का एक बेस वेरिएंट क्रेडिट कार्ड है। जीसको लेने के लिए आपको कोई भी Joining Fees नहीं देनी पड़ेगी। Annual Charges भी इस क्रेडिट कार्ड के बहुत ज्यादा कम है एंड आपको यहाँ पे वेव ऑफ का भी ऑप्शन मिलेगा। आपको इस क्रेडिट कार्ड में जो बेनिफिटस मिल रहे हैं, वो भी बहुत अच्छे है। आप जब भी अपने क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके स्पेंडिंग करोगे तो आपको Reward Points यहाँ पर आपको मिलेंगे। साथ ही यहाँ पे आपको Insurance Benefits भी मिलेगा और आप जभी भी अपने क्रेडिट कार्ड का यूज करके बिल्स का पेमेंट करोगे तो भी वो आपको वहाँ पे Cashback मिलेंगे।
तो आज हम जानेंगे इसी क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरे डिटेल में। यहाँ सबसे पहले हम बात करेंगे इस क्रेडिट कार्ड के Fees and Charges के बारे में। फिर बात करेंगे इस क्रेडिट कार्ड में आपके कौनसी Benefits मिलेगी एंड फाइनली आप जान पाओगे इस क्रेडिट कार्ड की Eligibility Criteria के बारे में। तो अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने का सोच रहे हो तो पहले आप इस क्रेडिट कार्ड के बारेमे सारी important चीज जान लीजिए। आपको समझ आ जाएगा कि आपको Union Bank Rupay Platinum Credit Card में क्या क्या बेनिफिटस मिलने वाले है।
Union Bank Rupay Platinum Credit Card Charges And Fees In Hindi
सबसे पहले बात कर लेते हैं इस क्रेडिट कार्ड रेट Fees and Charges के बारे में। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको कोई भी Joining Fees नहीं देना पड़ेगा। इस क्रेडिट कार्ड को जॉइनिंग फीस है, वो है ज़ीरो। वही हम इस क्रेडिट कार्ड के Renewal Fees की बात करें जो कि हर साल आपको देना पड़ेगा तो वो यहाँ पे 299Rs.+ Taxes।
लेकिन यहाँ पे ऑप्शन है आप चाहो तो इस रिन्यूअल फीस को भी वेव ऑफ करवा सकते हो। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके 1 साल में 30,000 या उससे ज्यादा स्पेंड कर लोगे तो यहाँ पे नेक्स्ट ईयर का जो रिन्यूअल फीस लगने वाला है वो आपका वेव ऑफ कर दिया जाएगा।
Finance Charges
वहीं क्रेडिट कार्ड की आगर हम Finance Charges की बात करे की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का जो बिल है वो अगर आप टाइमली नहीं पे करोगे तो यहाँ पे आपका जितना भी आपका अमाउंट ड्यू था उसका 2.95% आपको फायनैंस चार्जेस पे करना पड़ेगा। इसलिए मैं हमेशा कहता हूँ की क्रेडिट कार्ड का जो बिल है वो बिलकुल टाइमली पे करिए। क्यूंकि अगर आप नहीं करिएगा तो आपको यहाँ पे जो इंटरेस्ट है वो तो आपको देना पड़ेगा ही पड़ेगा। साथ ही आपका जो क्रेडिट स्कोर है उसपर भी बुरी तरह से असर परता है।
Cash Advance Fees
वही इस क्रेडिट कार्ड की अगर हम Cash Advance Fees की बात करे की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके अगर आप ATM से Cash Withdrawal कराओगे तो यहाँ पे आप जीतने भी अमाउंट का कैश विड्रॉ कराओगे उसका 3% आपको पे करना पड़ेगा।
इसलिए ट्राई कारो की क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके आपको एटीएम से कैश विड्रॉ ना कराना पड़े। बिकॉज़ यहाँ पे जब वो चार्जेज पे करने पड़े हैं वो बहुत ही ज्यादा हेवी है।
Foreign Currency Transaction Fees
वही तुम इस क्रेडिट कार्ड की अगर हम Foreign Currency Transaction Fees की बात करे अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके किसी भी फॉरेन करेंसी में अगर आप ट्रान्ज़ैक्शन करेंगे तो जीतने भी अमाउंट का आप ट्रान्ज़ैक्शन करेंगे ना उसका 3% चार्ज आपको पे करना पड़ेगा।
इस क्रैडिट कार्ड में जो आपके फॉरेन करेंसी ट्रांजेक्शन फीस लग रही है वो कंपैरटिव्ली कम है। मतलब दूसरे क्रेडिट कार्ड में आपको 3.5% तक का फॉरेन करेंसी ट्रांजेक्शन फीस आपको लगभग लगभग सारे ही क्रेडिट कार्ड में देना पड़ता है। लेकिन इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप फॉरेन करेंसी ट्रांजेक्शन करोगे तो आपको 3% चार्ज पे करना पड़ेगा।
Union Bank Rupay Platinum Credit Card Benefits In Hindi
अब बात करते हैं इस क्रेडिट कार्ड से जो बेनिफिटस के बारे में।
Reward Points
तो सबसे पहले बेनिफिट आपको इस क्रेडिट कार्ड मैं मिलेगा वो है Reward Points का बेनिफिट। आप जभी भी अपने क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके ₹100 स्पेंड करोगे, तो फॉर एव्री ₹100 स्पेंड यहाँ पे आपको मिलेंगे 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स। इस क्रेडिट कार्ड में 1 रिवॉर्ड पॉइंट का जो वैल्यू आपको मिल रहा है, वो है 25 पैसा।
आप online कही पे भी स्पेंड करते हो जैसे Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy, Ola, Uber या फिर Offline किसी भी स्टोर में जाके स्पेंड करेगे तो भी आपको हर 100 रुपए स्पेंड करने पे 2 Reward Points मिलेंगे।
यहाँ पे आपको एक चीज़ का ध्यान देना है कि आप इस क्रेडिट कार्ड में जितनी भी रिवॉर्ड पॉइंट्स आप अर्न करोगे उनकी जो वैलिडिटी यहाँ पे है वो 3 साल की है। तो आपको अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को 3 साल के अंदर ही रिडीम करा लेना है। क्यूंकि अगर आप नहीं करोगे तो वो एक्सपाइर हो जाएंगे और आपके किसी भी काम के नहीं रहेंगे।
Cashback
नेक्स्ट बेनिफिट जो आपको इस क्रेडिट कार्ड में मिलेगा वो है Cashback Benefits। आप जभी भी अपने क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके किसी भी Utility Bill का पेमेंट जैसे Electricity, Water, Phone Recharge, Internet Bill का पेमेंट करोगे तो यहाँ पे आपको ₹50 का जो कैशबैक है, वो मिल जायेगा। लेकिन यहाँ पे एक टर्म्स एंड कंडीशन है की आपका जो यूटिलिटी बिल का जो अमाउंट है वो कम से कम 500 या उससे ज्यादा को होना चाहिए।
अगर 500 का अगर आपका अमाउंट है तो आपको यहाँ पे ₹50 का जो कैशबैक है वो आपको मिल जाएगा। तो फॉर एग्जाम्पल अगर आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल मान लो, अगर आपका ₹500 का है और अगर आपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो ₹50 का कैशबैक आपको मिल जायेगा। मतलब की आपको सीधा सीधी 10% तक का जो बेनिफिट है वो यहाँ पे आपको मिलेगा।
वहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके IRCTC Website से Railway Tickets की बुकिंग कराओगे तो यहाँ पे आपको मिलेगा ₹25 का कैशबैक। और यहाँ पर भी एक टर्म्स एंड कंडीशन है आपका जो रेलवे टिकट का जो प्राइस है, वो कम से कम ₹300 का होना चाहिए। अगर आपका टिकट का प्राइस 300 या उससे ज्यादा का है तो आपको ₹25 का जो कैशबैक है, वो आपको मिल जाएगा।
तो दोनों ही जगहों पर जहाँ पे आपको कैशबैक मिल रहा है वो बहुत ही यूज़फुल है। यूटिलिटी बिल्स का भी आपको पेमेंट करना ही करना है। साथ ही साथ आप रेलवे टिकट की बुकिंग करते ही करते हुए कभी ना कभी। तो अगर आप इन दंगों में अपने क्रेडिट कार्ड को यूज़ करोगे तो आपको जो कैशबैक है वो यहाँ पे आपको मिल जाएगा।
Card Security
अगला बेनिफिट जो आपको इस क्रेडिट कार्ड मिलेगा वो आपके कार्ड के यूसेज को बहुत ज्यादा Secure बना देता है। मान लो अगर आप क्रेडिट कार्ड का भी गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है और उसके बाद अगर आप ये काटते किसी भी तरह का फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स होता है तो यहाँ पे आपको ₹1,50,000 तक का जो कवरेज है वो आपको मिलेगा।
लेकिन इसको लेने के लिए आप क्या करना होगा की जैसे ही आपका कार्ड चोरी होता है, उसके बाद आपको इमीडियेटली अपने बैंक की कॉल सेंटर में कॉल करके अपने कार्ड का जो लॉस है वो आपको रिपोर्ट करा देना है। और उसके बाद अगर आपके कार्ड से किसी भी तरह का फ्रॉड ट्रांजेक्शन होगा तो आपको ₹1,50,000 तक का जो कवरेज है वो यहाँ पे आपको प्रोवाइड किया जायेगा।
Insurance Benefits
नेक्स्ट बेनिफिट जो आपको इस क्रेडिट कार्ड में मिलेगा वो है इस क्रेडिट कार्ड का Insurance Benefits।
तो सबसे पहले इन्षुरेन्स बेनिफिट यहाँ पे आपको मिलता है वो है Air Accidental Death कवर ऑफ Upto 8,00,000 लाख की। तो मान लो अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं और आपकी जो फ्लाइट है वो क्रैश हो जाती है और आपका डेथ हो जाता है। तो ऐसे सिचुएशन में आपके फैमिली को जो कवरेज मिलेगा वो होगा ₹8,00,000 तक का।
वही मान लो अगर आपका कोई Accidental Death होता है तो ऐसे मैं भी आपके फैमिली को जो कवरेज मिलेगा वो होगा ₹5,00,000 लाख तक का। तो आपको इस क्रेडिट कार्ड में ये दो इन्षुरेन्स बेनिफिटस मिल रहे हैं। लेकिन भगवान करे की किसी को भी इस इन्षुरेन्स बेनिफिट को कभी भी यूज़ ना करना पड़े।
Fuel Charge Wave Off
अगला बेनिफिट जो यहाँ पे आपको मिलेगा वो है फ्यूल सरचार्ज उसका बेनिफिट। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके इंडिया में किसी भी पेट्रोल पंप पे जाके फाइलिंग कराओगे तो वहाँ पे आपको मिलेगा 1% का फ्यूल सरचार्ज वेव ऑफ।
Union Bank Rupay Platinum Credit Card Eligibility Criteria In Hindi
अब जान लेते हैं इस क्रेडिट कार्ड के एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया के बारे में। आगर आप सैलरीड पर्सन हो या फिर सेल्फ एम्प्लॉय हो दोनो ही केस मे आप इस क्रैडिट कार्ड को ले सकते हो।
Salaried Person
अगर आप Salaried Person हो तो आपकी एज 18 साल से 60 साल के अंदर होना चाहिए। इस कार्ड को लेने के लिए आपका एनुअल इनकम 2.5 लाख की होना जरूरी हैं। अगर आप Salaried Person हो तो आपको लेटेस्ट सैलरी स्लिप देनी होगी।
Self Employed
अगर आप Self Employed हो तो आपकी एज 18 साल से 70 साल के अंदर होना चाहिए। यहां पी आपकी एनुअल इनकम 2.5 लाख के अंदर होना चाहिए। इस केस मैं इनकम प्रूफ आपकी 2 साल की ITR Computation Sheet आपको देनी होगी तभी आप इस क्रैडिट कार्ड को ले सकते हो।
तो आगर आप इस क्रैडिट कार्ड को लेना चाहते हो तो आपकी यहां पी चार मेजर डाउकोमेंट्स की जरूरत होगी।
- 1. Pan Card
- 2. Identify Proof
- 3. Resident Proof
- 4. Income Proof