Best credit card for upi payments in india, best rupay credit card for upi lifetime free, lifetime free rupay credit card, best rupay credit card for upi cashback, upi rupay credit card, rupay credit card upi charges, idfc rupay credit card, axis rupay credit card, rupay credit card, sbi rupay credit card, hdfc rupay credit card.
Best Credit Card For UPI Payments – अगर आप डेली लाइफ में उसे करने के लिए एक क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहें हो जिससे आप UPI से पेमेंट करना चाहते हो तो आज हम जानकारी देने वाले है Best UPI Credit Card इन 2024 के बरेमे। रुपए क्रेडिट कार्ड आने से UPI की समस्या बहुत ही ज्यादा हल हो गई है। हम आपको रुपए क्रेडिट कार्ड के ऐसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी देंगे जो Lifetime Free रहेंगी। आपके कोई भी Joining Fees कोई भी Annual Fees नही देना होगा। ओर अगर आपका Cibil Score भी डाउन है तो कौन से ऐसे High Approval Credit कार्ड है जो है जो आपको मिल सकते है।
Benefits Of Rupay UPI Credit Card
आप किसी भी Merchant की QR Code को Scan करके छोटी से छोटी और बड़ी पेमेंट भी कर सकते है।
नॉर्मल्ली ₹2000 तक की पेमेंट पे यहाँ पे मर्चेंट को भी कोई चार्ज नहीं लगता है। लेकिन कोई भी पर्सनल UPI पे आप मनी ट्रांसफ़र नेही कर पायेंगे।
Indusind Rupay Platinum Credit Card
Indusind बैंक का Indusind Rupay Platinum Credit Card सबसे अच्छा Lifetime Free क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी पैसा आपको नहीं देना है। ना ही कोई Joining Fees है ओर ना ही कोई Annual Fees है।
- ये एक High Approval Credit Card है। जरूरी नहीं है आपका Indusind बैंक में अकाउन्ट हो, अगर आपका Indusind Bank में कोई अकाउंट नही है तब भी आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हो।
- Rewards में आपको UPI के ऊपर 0.70% की वैल्यू बैक देखने को मिल जाती है 100 रूपए खर्च करने पे। Non UPI के ऊपर 0.35% की वैल्यू बैक देखने को मिल जाती है।
- Rent Payments पे और Utility Bill’s के ऊपर कोई भी रिवार्ड्स नहीं है।
- लेकिन अच्छी बात ये है की Rewards को सीधे आप अपने Card के Statement के साथ में सेट ऑफ कर सकते है। यानी की उतना पैसा बिल के अन्दर आपको कम पे करना पड़ेगा।
- Indusind Rupay Platinum Credit Card में आपको इन्षुरेन्स भी मिल जाता है। आपके कार्ड के साथ में कोई Fraud अक्टिविटी हो जाती तो उसका इन्षुरेन्स आपको मिलता है।
- इसमें आपको Air Accidental कवरेज मिलता है। Airport का जो Lost Baggage होता है उसका कवरेज वो भी आपको देखने को मिल जाता है।
- सबसे अच्छी बात ये है की आप ATM से विथड्रावल भी कर सकते हो। मिनिमम फीस यहाँ पे आपको यहांपे चार्ज कीजाएगी 300 रूपए या फिर 2.5%।
Indusind Rupay Platinum Credit Card एक बोहोत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड है। अगर आपको लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड चाहिए तो डेफिनिट्ली आप Indusind Bank के Rupay Card के साथ में जा सकते हो।
HDFC UPI Credit Card
दूसरा Credit Card जो हम यहाँ पे रखेंगे वो है HDFC बैंक का HDFC UPI Rupay Credit Card।
- वैसे तो इसकी फीस है 250 रूपीस लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि इस क्रेडिट कार्ड के उपर आपको कुछ न कुछ ऑफर्स देखणेको मिल जाता है, जैसे की ये कार्ड आपको कभी कभी 99 के ऑफर्स में देखनेकी मिलता है।
- साथ में जो ऐन्युअल फीस भी है वो भी यहाँ पे रिवर्सल हो जाएगी। 99 या 250 जो भी आप पे करेंगे अगर आप साल भर में ₹25,000 खर्च करते तो आपकी ऐन्युअल फीस भी रिवर्सल हो जाती है। यानी सिर्फ महीने की 2000 से ₹3000 आपको केवल खर्च करने है।
- और एक इंटरेस्टिंग बात ये है कि यहाँ पे रुपए क्रेडिट कार्ड पे अभी राइट नाउ ये 1500 रूपए का Amazon का वाउचर भी यहाँ पे आप लोगों को Offer कर रहा है।
- इसके अलावा जब भी Amazon या Flipkart के ऊपर बिग बिलियन या Amazon Great Indian सेल या Amazon India Diwali सेल या नॉर्मल सेल भी चलती है तो उसमें मैक्सिमॅम जो है आपको HDFC बैंक के ऑफर देखने को मिल जाते तो वहाँ पे भी HDFC UPI Credit Card काम करने वाला है।
- Grocery के ऊपर 3% का Cash Point देखने को मिल जाता है, अलटिमेटली 0.75% की वैल्यू मिल जाती है। Utility Bills के ऊपर भी 0.50% की वैल्यू देखने को मिल जाती है। और जीतने भी Other Transaction है आपके 0.25% की वैल्यू देखने को मिल जाती है।
- और अच्छी बात ये है की आपके Transaction के ऊपर जो भी Points मिलते है आप उसको सीधा अपने Bills के साथ अड्जॅस्ट कर सकते है, यानी उतना बिल आपको कम पे करना पड़ेगा।
तो अगर स्पेसिफिकल्ली Online Sale पर्पस के लिए आपको एक Rupay वेरिएंट कार्ड क्रेडिट कार्ड चाहिए तो डेफिनिट्ली आपको HDFC UPI Credit Card को कंसिडर करना चाहिए।
यह भी पढ़े :
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Benefits in Hindi
Union Bank Rupay Platinum Credit Card Benefits In Hindi
IDFC First Power Credit Card
अगला जो क्रेडिट कार्ड है वो है IDFC बैंक का IDFC First Power Credit Card। इसमें भी दो वेरिएंट आते हैं IDFC First Power Plus Credit Card और IDFC First Power Credit Card। लेकिन हम यहाँ पे आपको IDFC First Power Credit Card ही प्रेफर करेंगे क्योंकि इसमें जॉइनिंग फीस ऐन्युअल फीस कम है।
- IDFC First Power Credit Card स्पेशल Fuel के लिए है। Petrol के लिए आप लोगों को पता ही होगा की सरचार्ज वेवर लग जाता है और कोई भी आपको ज्यादा बेनिफिट नहीं मिलता है नॉर्मल क्रेडिट कार्ड्स में। तो अगर Fuel के लिए specily अगर आपका बहुत ज्यादा खर्चा है तो ये क्रेडिट कार्ड आप लोगों के लिए बेस्ट है।
- 199 की इसकी Joining Fees है और Annual Fees भी 200 रुपए है। लेकिन ये रिवर्सल हो जाएगी अगर पूरे साल में केवल ₹50,000 खर्च करने हो, यानी की महीने के 4000 से 5000 रुपए हो गए।
- अगर आपका ATM से भी कॅश विथड्रावल बहुत ज्यादा होता है तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक अच्छी चॉइस होगी।क्योंकि बाकी बैंक का क्रेडिट कार्ड एटीएम विथड्रावल के ऊपर कुछ परसेंटेज लेते हैं या फिर एक फिक्स्ड अमाउंट चार्ज करते हैं। लेकिन इस बैंक की अच्छी बात ये है की आपको 199 Fees पे करनी है और आप जितनी मर्ज़ी Cash एटीएम से विथड्रावल कर सकते हो।
- साथ में Hindustan Petroleum Pump के जो Fuel Centers है पेट्रोल पंप से आप पेट्रोल या डीजल जो भी भरते हो उसपे Welcome Benefits के अंदर आपको 250 रुपए का Cashback देखनेकों मिल जाएगा। साथ में अगर आपका मंथली पेट्रोल पे 5000 रुपए खर्च होते है तो 5% की वैल्यू बैक देखने को मिल जाते है।
- और Grocery और Utility बिल के ऊपर 2.5%की Value Back देखने को मिल जाएगी और जीतने भी Others Retail Transaction है उसके ऊपर 0.33% की वैल्यू बेक देखने को मिल जाती है।
- अच्छी बातें यहाँ पे Free Of Cost आपको 4 Roadside Assistance Service देखने को मिल जाती है। रास्ते के बीच में कभी भी गाड़ी खराब हुई तो सीधा कॉल सेंटर पे फ़ोन लगाओ तो आपको फ्री मैं सर्विस मिलने वाला है।
- आपके कार्ड के साथ कोई भी फ्रॉड होता है तो Card Insurance Cover भी आपको देखने को मिल जाता है। और Personal Accidental Cover भी आपको ₹2,00,000 का देखने को मिल जाएगा।
बहुत सारे Benefits है इस कार्ड के ऊपर स्पेशली अगर आप फ्यूल के लिए कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो तो IDFC First Power Credit Card आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
Tata Neu HDFC Bank Credit Card
चौथे नंबर पे जो UPI Rupay कार्ड है उसका नाम है Tata Neu HDFC Bank Credit Card। इसमें भी आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे Infinity और Plus। लेकिन यहाँ पे हम आपको Tata Neu Plus के लिए ही रेकमेंड करेंगे क्योंकि इन्फिनिटी की फीस बहुत ही ज्यादा है।
- Tata Neu Plus Credit Card पे कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं है, क्योंकि अभी आपको ये कार्ड Zero Joining Fees के ऊपर ये कार्ड देखने को मिल जाता है। Renewal Fees 499 की है लेकिन अच्छी बातें ये है की साल में 1,00,000 या उससे ज्यादा स्पेंड करेंगे तो ये फीस भी आपके रिवर्सल हो जाएगी।
- Tata Neu Plus Credit Card एक ऐसा Rupay Credit Card है आपको Airport Lounge Access देखने को मिलता है। Others कार्ड्स में आपको लाउंज अक्सेस देखने को नहीं मिलता है तो ये एक बहुत ही अच्छी बात है।
- अगर आप Tata Neu App से Online या Offline Shopping करते है तो आपको Extra 2% की Tata Neu Coins देखने को मिल जाता है। Others स्पेंडिंग पे आपको 1% का Tata Neu Coins देखने को मिल जाता है।
- Tata Neu App पर आप जो कॉइन्स कलेक्ट कर रहें हो उसको आप किसी भी Tata Brand के ऊपर खर्च कर सकते हो जैसे की Chroma, Big Basket, 1mg, Starbucks.
यह भी पढ़े :