बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bank Statement Application in Hindi

Bank Statement Application in Hindi | Bank Statement Nikalne Ke Liye Application | Application For Bank Statement In Hindi | Bank Statement Application in Hindi | Bank Statement Application in English | Sbi Bank Statement Application in Hindi | Bank Statement Application in Hindii PDF | Bank Statement Application PDF | Sbi Bank Statement Application in English | Sbi बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन | बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन।

Quick Access

Bank Statement क्या है? Bank Statement In Hindi

Bank Statement Application in Hindi – Bank Statement बेैंक का एक डॉक्यूमेंट होता है। और इस बैंक स्टेटमेंट के जरिए आपके खाते में होने वाले लेन देन यानी कि ट्रांसक्शन की जो डीटेल्स है उनको यहाँ से आप पता लगा सकते हैं। जैसे कि कितना पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट हुआ, कितना पैसा आपके अकाउन्ट में आया, कब पैसा आया, पैसा आने का डेट क्या है, कितना पैसा आपके अकाउन्ट से ट्रांसफर हुआ। या फिर कॅश विथड्रावल हुआ है या ऑनलाइन, कितना पैसा कब निकाला गया या फिर कितने पैसे को आपके अकाउन्ट से दूसरे अकाउन्ट में मनी ट्रांसफर किया गया। यानी की आपके बैंक से जो ट्रांसक्शन हो रहे हैं आपके अकाउन्ट के वे सारे ट्रांसक्शन की डीटेल हैं उनको आप बहुत ही आसानी से इस बैंक स्टेटमेंट के जरिए देख सकते हैं। 

Bank Account Statement Application कैसे लिखे ? Bank Statement Application In Hindi

Savings Account Bank Statement Application In Hindi

सेवा में,

बैंक मैनेजर

बैंक का नाम:

शाखा का नाम:

शहर:

तारीख:

 विषय – बैंक विवरण के लिए आवेदन

 आदरणीय महोदय/महोदया

                        पूरे सम्मान के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आपकी शाखा में खाता संख्या (आपका खाता नंबर) के साथ मेरा एक बचत खाता है। यदि आप मुझे मेरे बचत खाते का (प्रारंभ तारिख) से (अंतिम तारिख) तक का विवरण प्रदान कर सकें तो मैं बहुत आभारी रहूंगा।

                         इस मामले में आपके सहयोग की अत्यधिक सराहना की जाएगी।

 धन्यवाद,

                                भवदीय

                                आपका नाम –

                                बैंक खाता संख्या: ६५३४२८***४३२                                 

                                मोबाइल नंबर- ७००६४५****

                                आपका पता –

आपका हस्ताक्षर

Current Account Bank Statement Application In Hindi

सेवा में,

 बैंक मैनेजर

 बैंक का नाम:

 शाखा का नाम:

 शहर:

         विषय – चालू खाता बैंक विवरण के लिए अनुरोध।

 प्रिय महोदय/महोदया

                मैं (आपका नाम) यह पत्र लिखकर आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि आप मुझे [स्टार्टिंग तारीख] से [अंतिम तारिख] तक का बैंक विवरण प्रदान करें। मैं आपकी [शाखा नाम] पर [आपकी फर्म/कंपनी का नाम] के नाम से एक चालू खाता चला रहा हूं।  मेरा खाता नंबर [आपका खाता नंबर] है।  मुझे अपने ऑनलाइन व्यवसाय के लिए इस बैंक विवरण की आवश्यकता है।

                 इसलिए, मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे यथाशीघ्र बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराएं, जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

 धन्यवाद!

 तारीख:-

               भवदीय

               आपकी कंपनी/फर्म का नाम –

               आपका खाता नंबर –

               आपका हस्ताक्षर

Bank Statement Application In Hindi PDF

एक साल की बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन (Application for 1 year bank statement in hindi)

सेवा में,

बैंक मैनेजर

बैंक का नाम:

शाखा का नाम:

शहर:

विषय – खाता बैंक विवरण के लिए अनुरोध।

आदरणीय महोदय/महोदया,

                      मेरा आपके बैंक में खाता है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मुझे 1-अप्रैल-2022 से 31-मार्च-2023 तक मेरे बैंक खाते का विवरण प्रदान करें।

                       मैंने अपने खाता नंबर सहित अपने खाते का विवरण संलग्न कर दिया है, मुझे आपके अनुरोध को जल्द से जल्द संसाधित करने में मदद करने में खुशी होगी।

धन्यवाद,

तारीख:

भवदीय

आपका नाम:

आपका अकाउंट नंबर:

आपका मोबाइल संख्या:

आपका हस्ताक्षर

SBI Bank Statement Application Hindi | SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

सेवा में,

शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक

[शाखा का नाम]

शहर:

 विषय: बैंक विवरण के लिए अनुरोध।

 प्रिय महोदय/महोदया,

               मेरा आपके बैंक में खाता है. मेरा अनुरोध है कि आप मुझे [प्रारंभ तारीख] से [अंतिम तारीख] महीने तक मेरे बैंक खाते का विवरण प्रदान करें।

               मैंने अपने खाता नंबर सहित अपने खाते का विवरण संलग्न किया है। मेरे अनुरोध पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने में आपकी मदद करने में मुझे खुशी होगी।

धन्यवाद!

तारीख:

सचमुच आपका

[आपका नाम]

[खाता का नम्बर]

फोन नम्बर:

आपका हस्ताक्षर

SBI Bank Statement Application In English

To,

The Branch Manager,

State Bank of India

[Branch Name]

City:

Subject: Request for Bank Statement.

Dear Sir/Madam,

              I have an account with your bank. I request you provide me with my bank account statement from the month of [Start Date] to [End Date].

              I have attached my account details including my account number. I shall be happy to help you process my request at the earliest.

Thank you!

Date: 

Your Truly

[Your Name]

[Ac/No]

Mob No:

Signature 

PNB Bank Statement Application in Hindi

सेवा में,

बैंक मैनेजर

पंजाब नेशनल बैंक

शाखा का नाम

शहर

विषय: बैंक स्टेटमेंट के लिए अनुरोध।

प्रिय महोदय/महोदया,

                मेरे पास आपके बैंक में एक बचत खाता है। मेरा खाता नंबर [आपका खाता नंबर] है। यदि आप मुझे पिछले तीन महीनों का मेरे बैंक खाते का विवरण उपलब्ध करा सकें तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

                 आपकी बड़ी कृपा होगी यदि आप यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठा सकें।  मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है.

आपका नाम:

खाता नंबर:

पैन नंबर:

आधार संख्या:

धन्यवाद

तारीख:

भवदीय

आपका नाम:

आपका अकाउंट नंबर:

आपका मोबाइल संख्या:

आपका हस्ताक्षर

बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन | Bank Of Baroda Bank Statement Application in Hindi

बैंक मैनेजर

बैंक ऑफ बड़ौदा

शाखा का नाम

शहर-

तारीख-

विषय: खाता विवरण के लिए आवेदन।

आदरणीय महोदय/महोदया,

                         मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं। मुझे [स्टार्टिंग तारीख] से [अंतिम तारीख] की अवधि के लिए अपने बचत खाते का बैंक विवरण चाहिए।

                         इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपना खाता विवरण नीचे दिए गए ईमेल पर भेजें। या कृपया मुझे यथाशीघ्र अपना खाता विवरण प्रदान करें।

आपकी ईमेल आईडी-

धन्यवाद!

भवदीय

आपका नाम:

आपका खाता संख्या:

मोबाइल नंबर:

आपका हस्ताक्षर

Canara Bank Statement Application In Hindi

सेवा में,

बैंक मैनेजर

केनरा बैंक

शाखा का नाम

शहर:

विषय: बचत बैंक खाता विवरण के लिए अनुरोध।

आदरणीय महोदय/महोदया,

               मैं [खाता धारक का नाम] 1 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक मुझे बैंक विवरण प्रदान करने के लिए आपको एक अनुरोध पत्र लिख रहा हूं। मेरा आपकी शाखा में एक बचत बैंक खाता है [शाखा का नाम] एक खाता रखता है जिस पर [खाता संख्या] है।

               इस समय, मुझे इस वित्तीय वर्ष के लिए अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए एक बैंक स्टेटमेंट की बहुत आवश्यकता है। इसलिए, मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे यथाशीघ्र एक बैंक विवरण जारी करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

                मैं खाता सत्यापन उद्देश्य के लिए अपने संबंधित दस्तावेजों, आधार और पैन कार्ड की प्रति संलग्न कर रहा हूं।

आपका नाम:

खाता नंबर:

पैन कार्ड नंबर:

आधार संख्या:

धन्यवाद!

भवदीय

आपका नाम:

फोन नंबर:

आपका हस्ताक्षर

बैंक स्टेटमेंट कितने तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है? बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या करे? बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करे?

  • Bank Statement निकालने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जिनमें सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है मोबाइल बैंकिंग का। अगर आप अपने बैंक का Mobile App यूज़ करते हैं तो उसके जरिए आप आसानी से अपने अकाउन्ट की स्टेटमेंट को किसी भी टाइम पीरियड के लिए निकाल सकते हैं। 
  • इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के मद्धयम से बैंक की Website पे आप जाकर Bank Statement Download कर सकते है PDF के टूर पर। 
  • अगर आप ऑनलाइन का इस्तेमाल नेही करते है तो आप बैंक की सखा में जाकर वहाँ से भी आपका Bank Statement प्राप्त कर सकते है। 
  • इसके इलाबा कई सारे ऐसे बैंक है जहां पर आप Missed call या SMS के द्वारा भी आप अपने बैंक की स्टेटमेंट को ले सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Single Account To Joint Account Application In Hindi

बैंक विवरण की जरूरत क्यों पड़ती है? 

  • जब भी कोई बैंक से जुड़ा फ्रॉड होता है तो सबसे पहले उस अकाउंट की स्टेटमेंट को निकाला जाता है। जिससे ये पता लग पाता है कि जो फ्रॉड हुआ है, जो फ्रॉड ट्रांसक्शन हुआ है वो यहाँ पर किस अकाउन्ट में उसको भेजा गया। कब भेजा गया ये सारी जानकारियां इस बैंक स्टेटमेंट के जरिए यहाँ पर पता की जाती है। 
  • इसी के साथ जब भी आप कोई लोन लेने की सोचते हैं तो वहाँ पर भी आपसे आपकी बैंक स्टेटमेंट मांगी जाती है। 
  • आप कुछ भी फनैन्स कराने जाते हैं तो वहाँ पर भी आपकी बैंक स्टेटमेंट लगती है। ऐसी बहुत सारी जगहों पर आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट को देना होता है। 
Bank Statement Application in Hindi

Bank Statement Application in Hindi से संबंधित प्रश्न (FAQ)

बैंक स्टेटमेंट का मतलब क्या होता है?

बैंक स्टेटमेंट किसी भी खाताधारक के लिए एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट टूल होता है जो कि बैंक द्वारा प्रोवाइड कराया जाता है। इस बैंक स्टेटमेंट से आप अपने खाते में होने वाले वित्तीय लेनदेन पर नजर रख सकते हैं। जिससे आपको ये पता चलता है कि कितना पैसा आप कहाँ पर खर्च कर रहे हैं और जो आपका पैसा फिजूलखर्ची में जा रहा है उसको आप रोक लगाकर उस पर अपने पैसे को यहाँ पर इसके जरिए बचा भी सकते हैं।

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

जिस भी बैंक में आपका खाता है उस बैंक की Mobile App को Play Store से डाउनलोड करके या उस बैंक की Official Website पे जाकर आप अपना बैंक स्टेटमेंट को निकाल सक्ते है।

क्या 10साल का स्टेटमेंट निकाल सकते है?

आप अपने बैंक अकाउन्ट की स्टेटमेंट को एक महीने के लिए, दो महीने के लिए, तीन महीने के लिए या छह महीने के लिए या फिर साल भर के लिए किसी भी टाइम पीरियड के लिए आप अपने बैंक अकाउन्ट की स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं।

बैंक विवरण लेने के कितना चार्ज देना होता है?

Bank Statement निकालने के लिए कोई भी चार्ज आपको नेही देना पड़ता है, येह बिलकुल फ्री होता है।

क्या बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाला जा सकता है?

आप अपने Bank Statement को Mobile App या Website से निकाल सकते है।

निष्कर्ष –

इस लेख मैं हमने आपको Bank Statement Application in Hindi के बरेमे संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। हमने आपको इस लेख के अंदर Bank Statement Application in Hindi की कुछ सैंपल प्रोवाइड की हैं, जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना ख़ुद का बैंक स्टेटमेंट के लिए आप्लिकेशन लिख सकते है। आशा करते हैं आपको इससे मदत हुई है। यदि इससे सम्मांधित कोई भी सवाल आपके मनमे है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे, धन्यवाद!

Leave a Comment

5 Best Free Airport Lounge Access Credit Cards Best Rupay Credit Card For UPI Lifetime Free Best Credit Cards In India 2024 – Category Wise 5 Best Loan App In India 2024