Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Benefits in Hindi – एचडीएफसी टाटा न्यू इनफिनिटी ये क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी का मोस्ट पॉपुलर क्रेडिट कार्ड है UPI Payments करने के लिए। ये क्रेडिट कार्ड बहुत सारे Extra Features के साथ आता है और इस क्रेडिट कार्ड में आपको बहुत सारे Offers & Reward Points भी देखने को मिलते है। तो अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने की सोच रहें है तो हमने यहाँ पे Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card के बरेमे पूरी जानकारी दी है।
टाटा न्यू इन्फिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड लाभ और इनाम (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Benefits & Reward In Hindi)
- अगर आप टाटा ऐप्लिकेशन पे पैसा खर्च करते हैं तो वहाँ पे आपको 10% का Neu Coin मिलता है Tata App पे।
- और अगर आप टाटा के पार्टनर कंपनी जैसे की Tata 1mg, Air Asia, Croma, Big Basket, Westside, Tatacliq इस तरह की जो Partners Companies है Tata Neu App के उनपे अगर आप पैसा खर्च करते हैं तो यहाँ पे 5% का आपको Neu Coin देखने मिलता है Tata App पे।
- इस क्रेडिट कार्ड से आगर आप किसी दूसरे जगह पे पैसा खर्च करते हैं तो यहाँ पे आपको 1.5% का Reward Points देखने मिलता है टाटा न्यू ऐप्लिकेशन पे।
- Tata Neu Infinity Credit Card में आपको कोई भी Rewards Redemption Charge नहीं देना पड़ता है। यानी की जब आपको रिवॉर्ड मिला है, उसको आप कन्वर्ट करवाते है तो उसके लिए कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। दूसरे क्रेडिट कार्ड में आपको ₹99 या तो ₹199 का रिवॉर्ड रिसेप्शन चार्ज देना पड़ता है।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से UPI Payments करते हैं किसी को भी तो यहाँ पे आपको 1.5% का Neu Coin Reward Points देखने को मिलता है टाटा न्यू ऐप्लिकेशन पे।
Travel Benefits
- इस क्रेडिट कार्ड में आपको 1 साल में 8 Complimentary Domestic Lounge Access देखने को मिलता है। और एक कैलन्डर क्वार्टर में ही यानी की 3 महीने में सिर्फ आप 2 ही कॉंप्लिमेंटरी डोमेस्टिक लॉन्च ऐक्सेस को यूज़ कर सकते हैं।
- फिर यहाँ पे इस क्रेडिट कार्ड में 1 साल में 4 Complimentary International Lounge Access देखने को मिलता है। और आप 3 महीने में सिर्फ 1 ही कॉंप्लिमेंटरी इंटरनेशनल लॉन्च ऐक्सेस को यूज़ कर सकते हैं। मतलब यहाँ पे क्रेडिट कार्ड से 1 साल में जो 4 इन्टरनैशनल लॉन्च ऐक्सेस का बेनिफिट मिला है उसको आप तीन तीन महीने में ही एक एक करके यूज़ कर पाएंगे।
Insurance Benefits
- नेक्स्ट बेनिफिट है इन्षुरेन्स का यहाँ पे आपको इस क्रेडिट कार्ड में ₹1,00,00,000 का Accident Air Death का Insurance Cover देखने को मिलता है।
- साथ में ही आपको 15,00,000 का Emergency Overseas Hospitalization का इन्षुरेन्स कवर देखने को मिलता है।
- नेक्स्ट इन्षुरेन्स बेनिफिट है Lost Card Liability का। इसमें आपको ₹9,00,000 तक insurance cover देखने को मिलता है। Lost Card Liability क्या होता है, इसको समझ लीजिये, अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड है वो अगर चोरी हो जाता है, गुम हो जाता है, खो जाता है। तो आप तुरंत अगर आप क्रेडिट कार्ड इश्यू बैंक कस्टमर केयर को कॉल कर देते हैं और उस टाइम चोरी होने का आप रिपोर्ट कर देते हैं, तो उस टाइम के बाद जितना भी आपका ट्रान्ज़ैक्शन होगा, आपके क्रेडिट कार्ड से उसकी जिम्मेदारी आपकी नहीं होगी। तो ये होता है Lost Card Liability.
Fuel Surcharge Waiver
नेक्स्ट बेनिफिट है Fuel Surcharge Waiver का। यानी की इस क्रेडिट कार्ड में आपको 1% का Fuel Surcharge Waiver देखने को मिलता है। यहाँ पे मिनिमम आप 500 से मैक्सिमम 5000 तक फ्यूल परचेस कर सकते हैं। अगर आप 5000 से ऊपर का फ्यूल परचेस करते है तो यहाँ पे आपको कोई भी फ्यूल सरचार्ज देखने को नहीं मिलेगा। और आप इस क्रेडिट कार्ड से एक बिलिंग साइकल में सिर्फ 500 यहाँ पे फ्यूल सरचार्ज का बेनिफिट ले सकते हैं।
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Eligibility Criteria in Hindi
तो अब जान लेते है इस क्रेडिट कार्ड की Eligibility Criteria क्या है।
Salaried Person
अगर आप Salaried Person है तो आपका मिनिमम एज 21 साल से मैक्सिमम 60 साल के बीच होना चाहिए। और मंथली इनकम जो है वो आपका ₹1,00,000 होना चाहिए। तो आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाइ कर सकते हैं।
Self Employed
और वहीं पे अगर आप Self Employed है तो आपका का जो मिनिमम एज है वो 21 साल से 65 साल के बीच रखा गया है। और इनका भी Annual Income है वो यहाँ पे ₹12,00,000 रुपए रखा गया है, यानी की मंथ्ली इन्कम यहाँ पे ₹1,00,000 होना चाहिए। सेल्फ एंप्लॉयी के लिए भी।
टाटा न्यू इन्फिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Charges & Fees in Hindi)
यहाँ पे सबसे पहले देख लेटे हैं एचडीएफसी टाटा इनफिनिटी क्रेडिट कार्ड की चार्जेस और फ्रीज़ के बारे में।
- सबसे पहला इसमें जो चार्जेज देखने को मिलता है वो है Joining Fees का। इसमें आपको 1499 रुपए प्लस जीएसटी आपको Joining Fees के तौर पर देना होगा। अगर आप क्रेडिट कार्ड इश्यू होने के 30 दिन के अंदर अगर आप पहला ट्रान्ज़ैक्शन कर देते हैं तो यहाँ पे 1499 Neu Coin भी देखने को मिल जाता है Tata Neu App पे। और 1 Neu का जो प्राइस है वो ₹1 है। तो देखा जाए तो Joining Fees भी Free है।
- इस क्रेडिट कार्ड के में आपको 1499 रुपए का Renewal Fees भी देना पड़ता है। रिन्यूअल फीस का मतलब है कि आपके क्रेडिट कार्ड का एक वैलिडिटी होता है यानी की आप क्रेडिट कार्ड पे देखेंगे तो वहा पे एक्सपाइरी डेट लिखा होता है। उस एक्सपाइरी डेट के बाद अगर आप फिर से क्रेडिट कार्ड को रिन्यू कराते हैं तो वहाँ पे आपको रिन्यूअल फीस देना होगा।
- आप चाहे तो रिन्यूअल फीस को Wave Off भी करा सकते हैं यानी की फ्री करा सकते है। आपके क्रेडिट कार्ड का जो वैलिडिटी है यानी की 3 साल 5 साल के लिए जो वैलिडिटी आपको मिला है उससे पहले अगर आप ₹3,00,000 रुपए खर्च कर देते हैं इस क्रेडिट कार्ड से कहीं भी तो आपको ये जो Renewal Fees Free हो जायेग।
- इस क्रेडिट कार्ड मैं आपको 3.49% का मंथ्ली फाइनेंस इंट्रेस्ट रेट देना होगा। जो कि अगर आप कैलकुलेट करते हैं तो यहाँ पे 41.88% का एनुअली फाइनेंस इंट्रेस्ट रेट देना पड़ेगा। इसका मतलब है कि अगर आप कोई प्रॉडक्ट खरीदे हैं या कहीं पे मनी स्पेन किया है इस क्रेडिट कार्ड से तो जो क्रेडिट कार्ड का बिल बना है उसको अगर आप EMI में कन्वर्ट करते हैं तो जो आपका मंथ्ली बिल आएगा उसमें आपको 3.49% का फाइनेंस इंट्रेस्ट रेट देना होगा।
- यहाँ पे 2% का आपको क्रेडिट कार्ड में Foreign Currency Markup Charge देना होता है। फॉरेन करेंसी मार्कअप चार्ज का मतलब है कि अगर आप इंडिया से किसी फॉरेन कंट्री में गए हैं, वहाँ पे आप अपने पैसे को इंडियन रूपीस को आप कन्वर्ट कराते है फॉरेन कंट्री के डॉलर में तो यहाँ पे आपको 2% का Extra Charge देना पड़ेगा।
- और अगर आप इंडिया में रहकर किसी फॉरेन कंट्री में पैसा ट्रान्ज़ैक्शन करते हैं यानि किसी को पैसा भेजते हैं इस क्रेडिट कार्ड से तो यहाँ पे 2.5% का Foreign Currency Transection Charge देना होगा।
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Lifetime Free
अगर आपके पास HDFC Bank का कोई भी क्रेडिट कार्ड है, और उस कार्ड से अगर आप HDFC Tata Neu App से कुछ भी ख़रीदते है या मनी स्पेंड करते है तो कुछ टाइम बाद आपको Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Lifetime Free का ऑफर भी देखनेकों मिल सकता है। यहाँ पे ये स्योर नेही है की आपको ये मिलेगा ही मिलेगा लेकिन चांसेज है की आपको ये मिल जाये।
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Review
अगर आप बहुत ज़्यादा Online Shopping करते है या आप बारंडेड चीज़ों पर बहुत ज़्यादा मनी स्पेंड करते है तो Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card के तरफ़ आपको जाना चाहिए क्योंकि यहाँ से आपको 5% का वैल्यू बैक मिलने वाला है। दूसरे तरफ़ अगर आप बहुत ज़्यादा Online Transaction करते है जैसे UPI Payment करते है तो वहाँ पे व्ही आपको 1.5% का वैल्यू बैक देखने को मिलता है ऐज़ ए टाटा न्यू कॉइन। उसके साथ ही EMI Convert अगर आप कराटे हो उसपे भी आपको 1.5% का एडेड बेनेफ़िट्स देखने को मिलता है जो की दूसरे कोई क्रेडिट कार्ड पे देखने को नेही मिलता है। तो अगर आप इस सारे कैटेगर्यज़ में फ़िट्स होते हो तो आप इस क्रेडिट कार्ड के तरफ़ जा सकते हो।
Conclusion
अगर आप एक हाई अप्रूवल Rupay Credit Card लेने की सोच रहें हो तो ये कार्ड आपको ज़रूर अप्लाई करना चाहिए। इसके साथ अगर आप बहुत ज़्यादा ट्रैवल करते हो, Air India, Airasia से Tickets Book करते हो तो फिर आपको ये कार्ड लेना चाहिए क्योंकि यहाँ पे आपको Lounge Access भी मिलता है और Tickets Booking में भी Coins देखने को मिलता है। इसके इलाबा अगर आप Tata Brand जैसे 1mg, Croma, Big Basket से शॉपिंग करते हो या मनी स्पेंड करते हो तो आपको ये कार्ड ज़रूर कंसीडर करना चाहिए।